Sunday, September 14, 2008

पिछले दिनों.....!

पिछले दिनों.....!
पिछ्ला पूरा हफ्ता व्यस्त रहा। एक विज्ञापन फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहले तैय्यारी फ़िर शूटिंग। शायद पिछले हफ्ते किसी से मुझे पढ़ा नहीं तभी तो कोई कमेन्ट नहीं था...!! खैर मैं कोई शख्सियत तो साबित हो नहीं पाया अभी तक जिसकी बात पर लोग ध्यान केंद्रित करें...बच्चन परिवार के लिए पिछला हफ्ता ठीक नहीं रहा पर अंत होते होते सब ठीक हो गया, मुम्बई की अस्मिता की रक्षा में जुटे महानुभावों की भी मनोकामना पूरी हुई और जया जी भी समस्या से मुक्ति पा गई, सिर्फ़ एक समझधार श्री अमिताभ बच्चन के प्रयासों से॥ काश की सभी काबिल भारतीय समाज में नित नई समस्याओं को जन्म देने की जगह आतंक वाद जैसी पुरानी और निरंतर खतरनाक होती समस्या पर एक जुट होकर सोचे तो बेहतर रहेगा...
कल का दिन दिल्ली के साथ साथ पूरे देश के लिए काला दिन था.....!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
मुम्बई पुलिस के लिए परीक्षा की घडिया लगातार बढ़ती जा रही हैं... मुम्बई में घुस आए आतंकियों को ढूंढें ...!! हिन्दी बनाम मराठी की लड़ाई में संघर्षरत वीर युवाओं की आक्रामकता से घायल होते इस शहर को बचाए...!! या गणेश जी के विसर्जन की सुरक्षा व्यवस्था पर अपना ध्यान लगाए ....!!! अगले महीने नवरात्र शुरू होने जा रहा है .... दिक्कतें कभी न ख़त्म होने वाली प्रतीत होती है...!!! शायद इसीलिये मुंबई पुलिस को देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस कहा जाता है...!! मेरा भी सलाम स्वीकारें....!!!!
देदीप्य भानु
(पहचान ढूँढता कलाप्रेमी )

No comments: