Sunday, September 14, 2008

पिछले दिनों.....!

पिछले दिनों.....!
पिछ्ला पूरा हफ्ता व्यस्त रहा। एक विज्ञापन फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहले तैय्यारी फ़िर शूटिंग। शायद पिछले हफ्ते किसी से मुझे पढ़ा नहीं तभी तो कोई कमेन्ट नहीं था...!! खैर मैं कोई शख्सियत तो साबित हो नहीं पाया अभी तक जिसकी बात पर लोग ध्यान केंद्रित करें...बच्चन परिवार के लिए पिछला हफ्ता ठीक नहीं रहा पर अंत होते होते सब ठीक हो गया, मुम्बई की अस्मिता की रक्षा में जुटे महानुभावों की भी मनोकामना पूरी हुई और जया जी भी समस्या से मुक्ति पा गई, सिर्फ़ एक समझधार श्री अमिताभ बच्चन के प्रयासों से॥ काश की सभी काबिल भारतीय समाज में नित नई समस्याओं को जन्म देने की जगह आतंक वाद जैसी पुरानी और निरंतर खतरनाक होती समस्या पर एक जुट होकर सोचे तो बेहतर रहेगा...


कल का दिन दिल्ली के साथ साथ पूरे देश के लिए काला दिन था.....!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!


मुम्बई पुलिस के लिए परीक्षा की घडिया लगातार बढ़ती जा रही हैं... मुम्बई में घुस आए आतंकियों को ढूंढें ...!! हिन्दी बनाम मराठी की लड़ाई में संघर्षरत वीर युवाओं की आक्रामकता से घायल होते इस शहर को बचाए...!! या गणेश जी के विसर्जन की सुरक्षा व्यवस्था पर अपना ध्यान लगाए ....!!! अगले महीने नवरात्र शुरू होने जा रहा है .... दिक्कतें कभी न ख़त्म होने वाली प्रतीत होती है...!!! शायद इसीलिये मुंबई पुलिस को देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस कहा जाता है...!! मेरा भी सलाम स्वीकारें....!!!!

देदीप्य भानु

(पहचान ढूँढता कलाप्रेमी )

8 comments:

पवन मिश्रा said...

हा हा हा हा हा बहुत ही रोआब दार मूंछें हैं तुम्हारी डीबी . पर एक बात बताना पहचान ढूंढता कलाकार या पहचान ढूंढता कलाप्रेमी !!!

यदि ब्लॉग सम्बन्धी किसी जानकारी की ज़रूरत हो तो आप मेरा ब्लॉग देखें.
'ब्लॉग्स पण्डित'
http://blogspundit.blogspot.com/

Shastri JC Philip said...

हिन्दी चिट्ठाजगत में इस नये चिट्ठे का एवं चिट्ठाकार का हार्दिक स्वागत है.

मेरी कामना है कि यह नया कदम जो आपने उठाया है वह एक बहुत दीर्घ, सफल, एवं आसमान को छूने वाली यात्रा निकले. यह भी मेरी कामना है कि आपके चिट्ठे द्वारा बहुत लोगों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिल सके.

हिन्दी चिट्ठाजगत एक स्नेही परिवार है एवं आपको चिट्ठाकारी में किसी भी तरह की मदद की जरूरत पडे तो बहुत से लोग आपकी मदद के लिये तत्पर मिलेंगे.

शुभाशिष !

-- शास्त्री (www.Sarathi.info)

शोभा said...

आप हिन्दी में लिखते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं.

Kavita Vachaknavee said...

नए चिट्ठे का स्वागत है.
निरंतरता बनाए रखें.
खूब लिखें, अच्छा लिखें.

Udan Tashtari said...

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

वर्ड वेरिपिकेशन हटा लें तो टिप्पणी करने में सुविधा होगी. बस एक निवेदन है.

प्रदीप मानोरिया said...

आपका ब्लॉग जगत में स्वागत है आप हिन्दी में लिखते हैं खुशी की बात है हमारे ब्लॉग पर भी पधारें

شہروز said...

सलाम-नमस्ते!
ब्लॉग की दुनिया में हार्दिक अभिनन्दन!
आपने अपनी व्याकुलता को समुचित तौर से व्यक्त करने का प्रयास किया hai.
अच्चा लगा, इधर आना.

फुर्सत मिले तो आ मेरे दिन-रात देख ले

http://shahroz-ka-rachna-sansaar.blogspot.com/

http://hamzabaan.blogspot.com/

http://saajha-sarokaar.blogspot.com/

Sajeev said...

pahchaan bhi jaldi hi milegi, shubhkaamnayen

नए चिट्टे की बहुत बहुत बधाई, निरंतर सक्रिय लेखन से हिन्दी ब्लॉग्गिंग को समृद्ध करते रहें.

आपका मित्र
सजीव सारथी
आवाज़